जय हिन्द दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज के इस लेख में हम जानेंगे कि boAt kaha ki company hai और इसका मालिक कौन है। तथा इसकी शुरुआत कब हुई थी और आज boat कंपनी की net worth कितनी है।
Boat company इयरफोन, हेडफोन, इयर बड्स, स्पीकर, फिटनेस बैंड आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती और बेचती हैं। जो बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के होते हैं और काम दाम पर उपलब्ध होते है।
मुख्य बिंदु।
- कंपनी का नाम - boAt
- देश - भारतीय
- उत्पाद - इलेक्ट्रॉनिक्स
- स्थापना - 2016
- संस्थापक - अमन गुप्ता
- ब्रांड एंबेसडर - रश्मिका मंदाना
- नेट वर्थ - 1.4billion dollar
- वेबसाइट - https://www.boat-lifestyle.com
- मुख्यालय - नई दिल्ली (110016)
BoAt kaha ki company hai?
कंपनी का हेडक्वाटर नई दिल्ली में है वर्तमान में कंपनी में कुल कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 200 से 500 तक है। BoAt अपने क्षेत्र में एक मात्र ऐसी भारतीय कंपनी है जो यूनिकॉर्न बन पाई है।
BoAt से पहले भारत में mi, sony, realme, samsung, JBL जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट बिकते थे जिनकी क्वालिटी तो अच्छी थी लेकिन प्राइस थोड़ा ज्यादा होता था, और दूसरी तरफ लोकल सस्ते खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट थे जिन्हें लोग सस्ते होने की वजह से खरीद लेते हैं क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं था की वो किसी ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीद सके।
यही पर boAt के फाउंडर अमन गुप्ता को मार्केट में दिखा एक गैप जिसे उन्होंने BoAt को बनाकर पूरा किया और लोगो को कम दाम में अच्छी क्वालिटी और एक ब्रैंड के साथ प्रोडक्ट उपलब्ध कराया।
BoAt कंपनी का मालिक कौन है?
भारतीय बाजार में पहले से ही कई दिग्गज कंपनियां थी जिनके सामने किसी नए ब्रांड का खड़ा होना बहुत ही मुश्किल का काम था लेकिन अमन गुप्ता ने इसे बहुत ही आसानी से अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी के तहत boAt को उनके और लोगों के सामने एक अच्छे ब्रांड के रूप में स्थापित कर दिया।
बोट कंपनी के मालिक अमन गुप्ता ने अपनी मार्केटिंग में सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर किया है यही कारण है कि उन्होंने बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस जैसे - कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, जैकलिन फर्नांडीस, रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल और कुछ क्रिकेटर जैसे शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत से भी boAt कंपनी के प्रोडक्ट के ऐड करवाएं हैं जिसकी वजह से युवाओं के बीच में यह आसानी से प्रचलित हो गया है।
Aman Gupta हाल ही में सोनी टीवी पर शुरू हुए नए शो शार्क टैंक इंडिया में एक शार्क है यहां वो नए नए बिजनेस में अपनी मर्जी से पैसा लगाते हैं इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी के लगभग आधे हिस्से को खरीद लिया जो उनको आने वाले समय मे अच्छा खासा टक्कर दे सकता है उसका नाम hammer हैं।
BoAt company ka IPO.
Boat company NSE में अपना IPO लाने वाली है जिसके माध्यम से कंपनी 500 करोड़ रूपए जुटाने का प्रयास करेगी वो भी 1.4 बिलियन के वैल्यूएशन पर। BoAt के IPO का इंतजार बहुत से लोग कर रहे अभी इसके बारे मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है कि, एक शेयर की कीमत कितनी होगी और एक लॉट में कितने शेयर होंगे तथा पूरे लॉट की कीमत कितनी होगी। यहां देखिए की कंपनी में किसका कितना हिस्सा है।👇
BoAt company के products.
- Earphones
- Headphones
- Airdopes
- Wireless headphones
- Wireless earphone
- Blootooth speaker
- Smart watches
- Charger
- Data cable
- Trimmer
आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अपने मित्रो के साथ या किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर सांझा करें।
>इन्हे भी पढ़े!👇
टिप्पणियाँ