जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप लोग hindimetalk.com पर आपका स्वागत है आज हम बात करने वाले है ट्रेन के बारे मे हम इस लेख में जानेंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे की पहचान कैसे करें या फिर जनरल डिब्बे की पहचान क्या होती है, इसके पहले हमने जाना था कि ट्रेन की पटरी पर पत्थर क्यों होते हैं, यदि आपने हमारे इस लेख को नहीं पढ़ा है तो अभी जाकर पढ़ें!
भारत में 60% से भी अधिक लोग ऐसे हैं जो कि इकोनामिक क्लास में सफर करते हैं इसका सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और दूसरा है पैसे की बचत करना यह दोनों एक दूसरे के विपरीत है लेकिन एक दूसरे के पूरक है एक सामान्य व्यक्ति ट्रेन से सफर करते वक्त अक्सर जनरल डिब्बे में सफर करता है क्योंकि इसमें कम पैसा लगता है।
यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो जनरल डिब्बे में सफर करते हैं या फिर सफर करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि जनरल डिब्बे की क्या पहचान होती है या फिर जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने
ट्रेन में जनरल डिब्बे की क्या पहचान है,ट्रेन में जनरल डिब्बे को कैसे पहचाने?
किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे को पहचानने का सबसे आसान तरीका है उस पर किए गए पेंट और कुछ चिन्ह जो कि केवल जनरल डिब्बे पर ही बनाए जाते हैं1. किसी भी ट्रेन में जनरल डिब्बे के दरवाजे के ठीक बगल में ऊपर दो (एक समान) लाइन होती है जिस भी डिब्बे पर यह दो लाइन है समझ लीजिए कि वह जनरल का।
2. किसी भी ट्रेन के जनरल डिब्बे पर दरवाजे के दोनों साइड ढेर सारी बेड़ी पाई लगभग 60° अंश के कोण पर खींची गई होती हैं जिनका रंग नीला या पीला हो सकता है इसकी सहायता से भी आप जनरल डिब्बे को पहचान सकते हैं।
3. जनरल डिब्बे की एक और पहचान यह है कि उस डिब्बे के अंदर upper एंड मिडिल seat नहीं होती है।
4. जनरल डिब्बे में हमेशा 3 दरवाजे होते है। एक बीच में दो किनारे किनारे।
5. जनरल डिब्बे पर अक्सर D1 D2 D3 D4....Dn लिखा होता है।
6. ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे पर कुछ बड़े बड़े नंबर लिखे होते है जैसे 02425 इसमें पीछे तीन नंबर यदि 400 से 600 के बीच में है तो इसका मतलब है कि यह जनरल का डिब्बा है।
For buy Click on image👆 |
Train(रेल) में जनरल डिब्बा हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होता है?
- जनरल डिब्बे को ट्रेन में सबसे आगे और पीछे लगाने का सबसे बड़ा कारण है फर्स्ट और सेकंड क्लास के यात्रियों को सुविधा प्रदान करना। यदि आपने गौर किया हो तो ट्रेन का अगला हिस्सा और पिछला हिस्सा प्लेटफार्म पर सबसे दूरी पर होता है और एसी वाले डिब्बे मध्य में होते हैं।जाहिर सी बात यदि कोई आपसे ज्यादा पैसा दे रहा हैं तो उसे आपसे ज्यादा सुविधा भी मिलनी चाहिए।
- जनरल डिब्बे को ट्रेन में आगे या पीछे लगाने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास के यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना।
- फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास के कोच को सुरक्षित रखने के लिए जनरल डिब्बे को ट्रेन में आगे या पीछे जोड़ा जाता है। ट्रेन में जनरल डिब्बे की अपेक्षा स्लीपर, एसी कोच की कीमत अधिक होती है इसलिए जनरल डिब्बे को आगे लगाया जाता है ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में रेलवे को कम से कम नुकसान हो।
जनरल डिब्बे में बिना टिकट के सफर कैसे करें? travel without ticket in indian railway.
ट्रेन के जनरल डिब्बे में बिना टिकट सफर करने के लिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी और कहा से जा रहे तथा जहा जा रहे वहा के स्टेशन ,platform की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।बिना टिकट सफर करने के लिए आप हमेशा जनरल डिब्बे का ही इस्तेमाल करे। और बिना टिकट लंबी दूरी का सफर न करे। यदि सीट न खाली हो तो किसी के सीट पर ना बैठे
ट्रेन के किसी भी कोच में बिना टिकट सफर करना कानूनी अपराध है इसलिए इसका इस्तेमाल आप मजबूरी में ही करें।
∆ Train me 2s, cc, sl ka matlab क्या होता है।
∆ Train में अपनी सीट खोजे 2 मिनट में।
जनरल डिब्बे में सफर करने के फायदे
जनरल डिब्बे में सफर करने के कई फायदे हैं- कम पैसे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सकता है
- जब कहीं भी ट्रेन रुकती है तो आप उतर कर वहां का आनंद ले सकते हैं
- जनरल डिब्बे आप जब चाहें तब चढ़ या उतर सकते है
- जनरल डिब्बे में सफर करते वक्त आप दरवाजे पर खड़े हो सकते है या बैठ सकते है (लेकिन हमारी आपको यही सलाह है कि आप ऐसा न करे)
- इसका किराया(टिकट प्राइस) सबसे कम होता है।
जनरल डिब्बे में सफर करने के नुकसान
- आपको सीट मिलनी मुस्किल होती हैं त्योहारों के समय में तो फिक्स है कि सीट नहीं मिलेगी।
- धक्का मुक्की का सामना करना पड़ सकता है।
- सामान चोरी होने की संभावना होती हैं (यदि आप सो जाते है तो)।
- अपना सामान ले जाने और ले आने में दिक्कत होती है।
- इसमें आपको आराम करने यानी की सोने की वयवस्था नही होती हैं
- सुरक्षा की दृष्टि से सही नही होता है
- लंबी दूरी के सफर के लिए इसका उपयोग कठिनाई भरा हो जाएगा।
👉इस बैग को खरीदने के लिए फोटो पर क्लिक करें।👆 |
अभी तक हमारे साथ बने रहने के लिए सारे संदेश को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार धन्यवाद!
टिप्पणियाँ